नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- Top 5 News: बिहार विधानसभा चुनावों का ऐलान होने से ऐन पहले राज्य की नीतीश कुमार सरकार ने खजाना खोल दिया है। नीतीश कैबिनेट ने शुक्रवार को अपनी बैठक में कुल 129 फैसलों पर मुहर लगाई है। इसके तहत राज्यकर्मियों को महंगाई भत्ता तीन फीसदी बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा छात्रों के स्कॉलरशिप में भी इजाफा किया गया है। दूसरी तरफ, केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में कथित रूप से खांसी की प्रतिबंधित दवा (कफ सिरप) पीने से हुई बच्चों की मौत मामले के बाद एडवाइजरी जारी की है। देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ:नीतीश ने खोला खजाना, कैबिनेट में 129 फैसलों पर मुहर नीतीश कैबिनट की शुक्रवार को संपन्न हुई बैठक में 129 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, धार्मिक पर्यटन, रोजगार और शहरी विकास ज...