हिन्दुस्तान संवाददाता, फरवरी 18 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को प्रगति यात्रा के दौरान कैमूर में 345.50 करोड़ रुपये की 169 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इनमें से 233.29 करोड़ रुपयों की 79 योजनाओं का शिलान्यास और 112.20 करोड़ रुपयों की 90 योजनाओं का उद्घाटन किया गया। मुख्यमंत्री ने अधौरा प्रखंड में प्रस्तावित डिग्री कॉलेज के निर्माण को लेकर चिह्नित स्थल का निरीक्षण किया। डिग्री कॉलेज भवन का निर्माण होने से करीब 55 आबादी के बच्चों को लाभ मिलेगा। सीएम नीतीश द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन एवं स्टेडियम का उद्घाटन रिमोट के माध्यम से करने के बाद निरीक्षण किया गया। अस्पताल का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री ने मरीजों के लिए उपलब्ध कराई गई चिकित्सा व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। स्टेडियम निरीक्षण के दौरान...