बगहा, मई 17 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। बगहा दो प्रखंड के नीतीश नगर का सर्वांगीण विकास होगा।इसको लेकर कार्य योजना किया जा रहा है। वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार कुशवाहा के पहल पर नीतीश नगर के विकास को लेकर एसडीएम गौरव कुमार और बगहा दो बीडीओ बीड़ू राम ने नीतीश नगर का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने गांव की जर्जर सड़कों, जल निकासी के लिए नाले, आंगनबाड़ी केंद्र आदि की स्वीकृति पर विचार किया और संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही नीतीश नगर को विकसित करने को लेकर अन्य विभागों से योजनाओं के निर्माण हेतु सम्पर्क किया गया। गौरतलब है कि 2008 में गंडक नदी के कटाव से विस्थापित परिवारों को यहां पुनर्वासित किया गया था। जिसके बाद लोगों ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम इस जगह को नाम रखा। बगहा दो प्रखंड के नायगांव रामपुर के नीतीश नगर से सां...