नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- बिहार के सीएम नीतीश कुमार से जुड़े नकाब विवाद में तहरीर देने वाली सपा की नेता सुमैया राणा की सुरक्षा निगरानी बढ़ा दी गई है। उनका घर से निकलना मना हो गया है। लखनऊ के लालकुआं स्थित उनके आवास पर कैसरबाग पुलिस बल तैनात किया गया है। सुमैया राणा ने पुष्टि की है कि उनके घर के बाहर पुलिस बल तैनात है और उन्हें घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। वहीं पुलिस प्रशासन हाउस अरेस्ट की बात से इनकार कर रहा है। दो दिन पहले सपा नेता सुमैया राणा ने कैसरबाग कोतवाली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद के खिलाफ तहरीर दी थी। इस दौरान सपा नेता सुमैया राणा ने कहा कि नीतीश कुमार की यह हरकत बेहद शर्मनाक थी। उन्होंने कहा कि वीडियो देखने के बाद यह समझ में नहीं आ रहा था कि ये लोग महिलाओं के प्रति ...