पटना, फरवरी 22 -- ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में दलितों, महादलितों के लिए जितना कार्य किया है उतना कार्य कोई दलित मुख्यमंत्री ने भी किसी राज्य में नहीं किया। इस प्रदेश का बजट मात्र 24 हजार करोड़ ही था, जिसमें कल्याण विभाग के माध्यम से अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा, अति पिछड़ा के कल्याण के लिए मात्र 40 करोड़ के बजट से कार्य होते थे। जब नीतीश कुमार 2005 में मुख्यमंत्री के रूप आए तब सबसे पहले अनुसूचित जाति-जनजाति विभाग और पिछड़ा, अति पिछड़ा विभाग को अलग-अलग किया। आज केवल अनुसूचित जाति-जनजाति विभाग का बजट 1400 करोड़ से अधिक हो गया है। चौधरी शनिवार को अपने सरकारी आवास पर आगामी 13 अप्रैल को बापू सभागार में आयोजित होने वाले बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक ...