पटना, अक्टूबर 12 -- बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी हुए एनडीए के सीट शेयरिंग फॉर्मूला पर विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने चुटकी ली है। लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी के वरीय नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय भले ही हो गया, लेकिन ऑल इज नॉट वेल है। उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को उसकी हैसियत बता दी है। जेडीयू बड़े भाई की भूमिका में अब नहीं रही, चुनाव के बाद भाजपा नीतीश को मुख्यमंत्री भी नहीं बनाएगी। आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने रविवार शाम मीडिया से बातचीत में कहा, "तेजस्वी यादव लगातार कह रहे हैं कि जेडीयू को बीजेपी समाप्त कर देगी। जेडीयू पहले बड़े भाई की भूमिका में रहती थी, अब बीजेपी ने उसे बराबरी पर ला दिया है। चिराग पासवान और बीजेपी ने मिलकर...