नई दिल्ली, जनवरी 26 -- बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड(जेडीयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग जोड़ पकड़ने लगी है। जेडीयू नेताओं के बाद मोदी सरकार के मंत्री जीतनराम मांझी ने इसकी मांग की है। बिहार सीएम को भारत रत्न मिला नहीं लेकिन मांझी की मांग पर सियासत सुलगने लगी है। राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) ने जीतनराम मांझी पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए लालू प्रसाद यादव का नाम आगे कर दिया है तो जेडीयू ने कहा है कि पुरस्कार नीतीश कुमार के पीछे दौड़ता है। इस बीच बीजेपी ने भी नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न की वकालत की है। गणतंत्र दिवस के मौके पर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के सुप्रीमो जीतनराम मांझी का बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न या उसके समान पुरस्कार की मांग कर दी। उन्होंने कहा कि विघ्न बा...