मोतिहारी, सितम्बर 3 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चंपारण क्षेत्र में झटका लगा है। मोतिहारी की गोविंदगंज सीट से 3 बार विधायक रह चुकीं मीना द्विवेदी ने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया है। मीना, चंपारण के चर्चित बाहुबली एवं माफिया डॉन रहे देवेंद्र नाथ दुबे की भौजाई हैं। उनके पति दिवंगत भूपेंद्र नाथ दुबे भी विधायक रहे थे। लंबे समय से उपेक्षित रहने के चलते मीना द्विवेदी ने जेडीयू छोड़ी। अपने अगले राजनीतिक कदम के बारे में उन्होंने खुलासा नहीं किया है। हालांकि, राजनीतिक गलियारों में उनके प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी में जाने की अटकलें चल रही हैं। मीना द्विवेदी ने जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को अपना त्याग पत्र भेजा। इसमें उन्होंने लिखा कि बीते कुछ समय से उन्हें एवं उनके समर्थकों को पार्टी से कोई ऊर्जा नही...