पटना, जुलाई 18 -- चुनाव से पहले बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली के प्रस्ताव पर आज नीतीश कैबिनेट में मुहर लग गई। शुक्रवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सीएम विद्युत उपभोक्ता सहायक योजना का एजेंडा पास हो गया है। एक अगस्त से घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। जिसके लिए 2025-26 के लिए 3797 करोड़ का बजट रखा गया है। इस योजना से एक करोड़ 86 लाख 60 हजार घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ होगा। नीतीश सरकार के इस फैसले के बाद अब बिहार के लोगों को इसी महीने से 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। इस दायरे में आने वाले उपभोक्ताओं को एक अगस्त से आने वाले जुलाई के बिल का भुगतान नहीं करना होगा। अगले तीन वर्षों में सभी घरेलू उपभोक्ताओं के घर की छतों पर सौर उर्जा संयंत्र भी लगेगा। गरीब परिवार का पूरा खर्च सरकार देगी। अन्य लोगों को भी सरकार मदद देगी। बिहार में...