नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- Nitish Cabinet Ministers List Region Equation: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी एनडीए की नई सरकार के कैबिनेट में सीएम समेत मंत्री बने 27 नेताओं में मगध इलाके का बोलबाला है। मगध, मिथिला और अंग क्षेत्र को सीएम समेत 14 मंत्री मिले हैं। आधे से ज्यादा पद झटकने वाले इन तीन इलाकों में सीएम नीतीश का मगध रीजन और दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा का अंग का एरिया भी शामिल है। बाकी छह इलाकों को बचे हुए 15 मिनिस्टर मिला है। तिरहुत तीसरे नंबर पर है, जहां से 4 मंत्री बन हैं। सबसे कम 1 मंत्री कोसी को मिला है। कोसी के अलावा सभी क्षेत्रों से कम से कम 2-2 मंत्री बनाए गए हैं। 49 सीटों वाले मगध को सीएम नीतीश कुमार समेत 6 मंत्री मिले हैं। 37 सीट वाले मिथिला को 5, 28 सीट वाले तिरहुत को 4, 21 सीट वाले अंग क...