पूर्णिया, अक्टूबर 19 -- Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड(जेडीयू) में अजब-गजब खेल चल रहा है। पूर्णिया की अमौर सीट पर दो दिनों से प्रत्याशियों की अदला-बदली का खेल जारी है। इस सियासी गेम का केंद्र बना है मंत्री लेसी सिंह का आवास। इस सीट पर पार्टी ने फिर अपना उम्मीदवार बदल दिया है। पूर्णिया के अमौर विधानसभा क्षेत्र से सबा जफर ही जदयू प्रत्याशी होंगे। बिहार सरकार की निवर्तमान मंत्री लेशी सिंह के आवास में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि अमौर विधानसभा क्षेत्र के जनता दल यूनाइटेड प्रत्याशी सबा जफर ही होंगे। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सबा जफर ने बताया कि कुछ गलतफहमी हो गई थी। जिसे सोशल मीडिया में चलाया जा रहा था। भ्रम को दूर करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है। जनता दल यूनाइटेड के स...