पटना, नवम्बर 19 -- Nitish Govt Dy CM Samrat Vijay: बिहार में नीतीश कुमार की अगली सरकार में सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा बीजेपी कोटे से डिप्टी सीएम बने रहेंगे। पार्टी विधायकों की बैठक में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को विधानमंडल दल का नेता और उपनेता चुन लिया गया है। 2024 में भी सम्राट को विधानमंडल दल का नेता और विजय को उपनेता चुना गया था। तब दोनों नीतीश कुमार की सरकार में पहली बार डिप्टी सीएम बनाए गए थे। बीजेपी एमएलए की आज हुई बैठक में दोनों को उनके पिछले पद पर बरकरार रखने का फैसला हो गया है। जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार की अगुवाई में कल एनडीए की आठवीं सरकार शपथ लेगी। भाजपा ने पार्टी के विधायक दल का नेता चुनने के लिए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को पर्यवेक्षक, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी...