भागलपुर, नवम्बर 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर भागलपुर जिला जनता दल (यूनाइटेड) संगठन में अपार हर्ष और उत्साह का माहौल है। पटना में शपथ ग्रहण के तुरंत बाद भागलपुर के जदयू नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को बधाई दी, फूलमालाएं पहनाईं और मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। जदयू जिला प्रभारी सह बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष प्रह्लाद सरकार ने इसे बिहार के विकास की दिशा में सही कदम बताया। जिला प्रवक्ता शैलेन्द्र तोमर ने कहा कि नीतीश कुमार का अनुभव और दूरदृष्टि बिहार को प्रगति की ओर ले जा रही है। मौके पर सांसद अजय मंडल, विधान पार्षद विजय सिंह, विधायक ललित नारायण मंडल, विधायक शुभानन्द मुकेश, जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता समेत बड़ी संख्य...