बहाजीपुर, सितम्बर 23 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के लिए हाजीपुर के अक्षयवट राय स्टेडियम को जिला प्रशासन ने मंगलवार को अचानक खाली करा दिया। साथ ही शहर में भी कुछ देर के लिए ट्रैफिक कंट्रोल किया गया तो भीषण जाम की स्थिति बन गई। इससे वाहन चालकों एवं आम नागरिकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूत्रों के अनुसार पश्चिम चंपारण जिले से लौटते समय मौसम खराब होने की वजह से नीतीश के हेलिकॉप्टर की हाजीपुर में इमरजेंसी लैंडिंग होनी थी। वैशाली के डीएम और अन्य वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर अक्षयवट राय स्टेडियम को पूरा खारली करा दिया गया। स्टेडियम में कुछ ही समय में हेलीपैड भी तैयार कर दिया गया। साथ ही अचानक पुलिस और प्रशासन की दर्जनों गाड़ियां फोर्स के साथ शहर में निकलवाई गईं। इससे हड़कंप मचा रहा। रामाशीष ...