पटना, दिसम्बर 16 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुस्लिम महिला के हिजाब हटाने की कोशिश करने वाला वीडियो वायरल होने पर राज्य ही नहीं बल्कि देश भर का सियासी पारा गर्मा गया है। आरजेडी, कांग्रेस समेत अन्य कई विपक्षी दलों के नेता नीतीश के वीडियो की निंदा करने लगे हैं। इस बीच पूर्णिया से कांग्रेस समर्थित निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने सीएम नीतीश का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि हिजाब नहीं हटाया गया, बल्कि नीतीश के मन में बाप-बेटी वाला भाव था। हालांकि, पप्पू की पत्नी एवं कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने नीतीश के महिला का हिजाब हटाने को शर्मनाक बताते हुए उसे बर्दाश्त के काबिल नहीं करार दिया है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा, "उन्होंने (नीतीश कुमार) ने हिजाब नहीं हटाया है। उनके मन में बेटी और बाप का भाव था। हिजा...