बेगुसराय, अक्टूबर 29 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मैदान में बुधवार को एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार जंगल राज से मुक्त हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने बिहार को जंगलराज से मुक्त कराया है। कहा कि 2000 के पूर्व लालू-राबड़ी के 15 वर्षों के शासनकाल बिहार की जनता से नहीं छुपी है। बिहार में हर तरफ हत्या, लूट, अपहरण और घोटाला का राज था। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार व पूरा देश विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि बेगूसराय वालों आज बेगूसराय का चतुर्दिक विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मो...