पटना, नवम्बर 20 -- Nitish Sarkar Oath: जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार आज 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन है जिसमें पीएम मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह साक्षी बनेंगे। इस समारोह में राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव के आने की संभावना नहीं है। जेडीयू ने इस पर तंज कसा है। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए लालू यादव पर हमला बोला है। नीरज कुमार ने कहा है कि बिहार की प्रगति के लिए एक बार फिर NDA की सरकार बनने जा रही है। लालू प्रसाद यादव भागलपुर जेल में बंद दुर्दांत अपराधी रीतलाल यादव के प्रचार में तो जा सकते हैं, तो लोकतांत्रिक शपथ ग्रहण समारोह मे...