लखनऊ, नवम्बर 19 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनने वाली एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे। वे सुबह करीब दस बजे पटना पहुंचेंगे। फिर 11.30 बजे से होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। उनके साथ जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह भी पटना जाएंगे। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बुधवार को देर शाम ही पटना पहुंच गए। पाठक गुरुवार को नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी बुधवार को ही बतौर केंद्रीय पर्यवेक्षक पटना पहुंच गए थे। उनकी मौजूदगी में ही भाजपा विधायक दल की बैठक में नेता का चुनाव हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...