पटना, नवम्बर 20 -- बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण पर जनशक्ति जनता दल (JJD) के प्रमुख तेज प्रताप यादव का रिएक्शन आया है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य कैबिनेट मंत्रियों को बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने बेरोजगारी और पलायन जैसे मुद्दों पर भी बात की। बता दें कि तेज प्रताप ने हाल ही में एनडीए सरकार को अपना नैतिक समर्थन देने का ऐलान किया था, हालांकि उनकी पार्टी जेजेडी बिहार चुनाव 2025 में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। खुद तेज प्रताप महुआ विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे। आरजेडी और लालू परिवार से निष्कासित तेज प्रताप यादव ने गुरुवार शाम को सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए नीतीश और उनके मंत्रियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नीतीश कु...