पटना, नवम्बर 20 -- Nitish Kumar Oath: पटना में नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जश्न जैसा माहौल है। पटना की सड़कों पर लोग पैदल चल रहे हैं और किसी तरह गांधी मैदान तक पहुंचने की कोशिश में हैं। पटना में वीवीआईपी मूवमेंट भी बढ़ा हुआ है। गांधी मैदान के अलग-अलग गेटों पर लग कतार लगाकर अंदर जाने की कोशिश में हैं। इस बीच पटना में पोस्टरों का भी अंबार लगा हुआ है। NDA के कई पोस्टरों से पटना पूरी तरह पटा हुआ है। इन पोस्टरों में एक पोस्टर की खास तौर से चर्चा हो रही है। नीतीश कुमार के शपथ के दिन पटना में नजर आए इस पोस्टर में चिराग पासवान और 'शेर' की तस्वीर लगाई गई है। इस पोस्टर में चिराग पासवान को बिहार का शेर बताया गया है। इस पोस्टर में जहां चिराग पासवान को बिहार का शेर बताया गया है तो वहीं पोस्टर में एलजेपी (रामविलास) पार्टी के सांसद अरुण भारत...