पटना, मार्च 21 -- नीतीश कुमार के राष्ट्रगान वाले वीडियो पर बिहार में सियासी घमासान जारी है। लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और रोहिणी आचार्य के बाद जन सुराज के प्रशांत किशोर इसमें कूद पड़े हैं। इस मसले पर वे तेजस्वी यादव के साथ हैं। उन्होंने कहा है कि सीएम ने सचमुच राष्ट्रगान का अपमान किया है क्योंकि उनका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी जानते हैं लेकिन वोट के लालच में कुछ नहीं कर रहे हैं। पुरानी बातों की चर्चा करते हुए पीके ने सुशील मोदी को भी याद किया। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत हाजीपुर पहुंचे जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने पटना में नीतीश कुमार द्वारा राष्ट्रगान का अपमान किए जाने...