पटना, दिसम्बर 18 -- बिहार में आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र देते समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक महिला डॉक्टरों के चेहरे से हिजाब खींचने का विवाद अभी थम नहीं रहा है। इस मामले में सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ दो राज्यों में जीरो FIR दर्ज कराया गया है। नीतीश कुमार पर एक एफआईआर लखनऊ के केसरबाग पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है। यह एफआईआर सुमैया राणा ने दर्ज कराया है। सुमैया राणा शायर मुनव्वर राणा की बेटी हैं और समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता भी है। इसके अलावा बेंगलुरु में एक वकील ने जीरो एफआईआर की मांग की है। ओवैज हुसैन ने यह जीरो एफआईआर दर्ज करवाई है। ओवैज हुसैन ने महिला की मर्यादा भंग करने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और हिजाब विवाद पर कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता सुमैया राना ने बुधवार को...