मुंगेर, मार्च 19 -- बिहार की नीतीश सरकार में मंत्री विजय चौधरी के एक बयान से राज्य के चुनिंदा शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी का गुस्सा फूट गया है। पिछले एक सप्ताह से जगह-जगह मंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। शिक्षक एवं कर्मचारी विजय चौधरी का पुतला भी फूंक रहे हैं। मुंगेर में बुधवार को डिग्री कॉलेजों के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इससे पहले इससे पहले लखीसराय, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, बक्सर, मधुबनी, सहरसा और भागलपुर समेत अन्य जिलों में भी विजय चौधरी के खिलाफ प्रदर्शन हो चुके हैं। मुंगेर यूनिवर्सिटी के गेट पर बुधवार को हुए प्रदर्शन के दौरान वित्त रहित कॉलेजों के तमाम शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ...