नालंदा, अगस्त 27 -- बिहार में की राजधानी पटना में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के काफिले पर हुए हमले के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक और मंत्री श्रवण कुमार के काफिले पर अब हमला हुआ है। नालंदा जिले में मंत्री श्रवण कुमार का काफिले भीड़ के निशाने पर आ गया। बताया जा रहा है कि श्रवण कुमार के काफिले को भीड़ ने काफी दूर तक दौड़ाया है। इस हमले में कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की बात भी सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में मंत्री श्रवण कुमार बाल-बाल बच गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार को भीड़ ने घेर लिया था। इसके बाद अचानक उनपर हमला कर दिया गया। वहां मौजूद उनके सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह मंत्री को बचाया। भीड़ ने काफी दूर तक मंत्री के काफिले का पीछा किया। यहां बता दें कि श्रवण कुमार...