पटना, फरवरी 27 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में आने की अटकलें तेज हैं। इस बीच पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने इस पर बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी ने दावा किया कि निशांत के राजनीति में आने से नीतीश की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) बच जाएगी। साथ ही उन्होंने आरोप लगाए कि नीतीश सरकार में जेडीयू और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कुछ मंत्री ही निशांत को सियासत में आने से रोक रहे हैं। हालांकि, उन्होंने किसी का बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कोलकाता से लौटने के बाद पटना में मीडिया से बातचीत में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि निशांत कुमार मुख्यमंत्री के बेटे हैं और उनसे बचपन से रिश्ता रहा है। हम एक सीमा तक ही बयान द...