पटना, अगस्त 7 -- जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। साथ ही अपनी प्राचीन सांस्कृतिक गौरव को पुनर्जीवित करने की दिशा में भी ऐतिहासिक कदम उठा रहा है। गुरुवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि पटना में बनने वाले देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद बिहार गौरव उद्यान वेस्ट-टू-वंडर थीम पार्क का शिलान्यास इसका उदाहरण है। यह पार्क सिर्फ एक थीम पार्क नहीं, बल्कि बिहार की ऐतिहासिक चेतना, बौद्धिक परंपरा और सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रतीक बनेगा। नीतीश सरकार ने बिहार की पहचान को फिर से विश्व मानचित्र पर स्थापित करने का जो संकल्प लिया है, यह परियोजना उसी का एक सशक्त उदाहरण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...