गोपालगंज, नवम्बर 1 -- गोपालगंज। शहर के मिंज स्टेडियम में शनिवार को आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित जद यू के सांसद डॉ. आलोक सुमन ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार चौतरफा विकास हुआ है। विकास की गति को तेज करने के लिए एक बार फिर जिले की सभी छह सीटों से एनडीए प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए लोग गोलबंद हो चुके हैं। एक बार फिर पूर्ण बहुमत से राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी। बिहार विकसित राज्य बनेगा। गोपालगंज में विकास की रफ्तार बढ़ेगी। कहा कि महागठबंधन के पास कोई मुद्दा नहीं है। गोपालगंज व बिहार के मतदाता गुमराह होने वाले नहीं है। लोग सुशासन और विकास के नाम पर एनडीए को वोट करेंगे। आने वाले दिनों में सबेया एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होगी। गृह मंत्री अमित शाह ने स्वयं अपने संबोधन में इसकी घोषणा ...