पटना, मार्च 9 -- जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार रोजगार और नौकरी सृजन में अग्रणी राज्य बन गया है। नीतीश सरकार ने यह भी प्रमाणित कर दिया है कि वह युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस सहित अन्य विभागों में व्यापक पैमाने पर तेजी से भर्तियां हो रही हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश सरकार में अब तक तकरीबन 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियों में नियुक्ति हो चुकी है। हमारे नेता का लक्ष्य 2025 चुनाव से पहले कुल 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ने का है। इसके अलावे 38 लाख रोजगार सृजन की दिशा में भी सरकार तेजी से अग्रसर है। शिक्षक नियुक्ति की सबसे खास बात यह है कि कुल चयनित प्रारभिक शिक्षकों में 56 फीसदी सिर्फ महिलाएं हैं, यह आंकड़ें राज्य...