सीवान, नवम्बर 21 -- सीवान। जनता दल यूनाइटेड के जिला प्रवक्ता सुनील कुमार ने सूबे के मुख्यमंत्री के रूप में 10 वीं बार ऐतिहासिक शपथ लेने पर नीतीश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि देश के इतिहास में इस पल को हमेशा के लिए दर्ज कर दिया गया। बिहार हमेशा से ऐतिहासिक धरती रही है और इस ऐतिहासिक पुरुष को भी इस बिहार की जनता ने जिस प्रकार अपने सर आंखों पर बैठा है। निश्चित रूप से उनके उम्मीद पर नीतीश कुमार भी कायम रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आगे इनके नेतृत्व में इस बिहार उस ऊंचाई पर ले जाना तय है। जहां जाने की सपना इस बिहार ने देखा था आज वो सपना पूरा होता दिख रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...