बिहारशरीफ, अगस्त 3 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। जदयू के गयाजी के जिला उपाध्यक्ष अवधेश कुमार ने रविवार को हिलसा का भ्रमण किया। भ्रमण के बाद उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के सूबे की बागडोर संभालने के बाद बिहार नये युग में प्रवेश कर चुका है। आज बिहार की सड़कों पर रफ्तार है। गांव और शहरों में लोगों के लिए हर सुविधा मौजूद है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चौतरफा विकास हुआ है। वर्ष 2005 से पहले सूर्यास्त होने के बाद लोग घर से निकलने से डरते थे। आज कानून का राज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...