बक्सर, नवम्बर 25 -- फोटो संख्या- बक्सर। बिहार विधानसभा आम चुनाव में एनडीए को मिले आपार समर्थन के बाद घटक दलों के नेताओं, कार्यकर्ताओं व समर्थकों में खासा उत्साह है। बिहार राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष तथा वर्तमान में जदयू की प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा अपनी पार्टी के अभुतपूर्व प्रदर्शन के बाद मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता भेंट कर न केवल उन्हें ऐतिहासिक जीत एवं मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी, बल्कि बिहार को देश के अग्रणीय राज्यों में शुमार करवाने के लिए उनके प्रति आभार भी जताया। अंजुम आरा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की नित्य-नई इबारत लिख रहा है। विकास की यह रफ्तार निरंतर आगे भी जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...