पटना, नवम्बर 8 -- जदयू के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश चुनाव अभियान समिति के सदस्य ई. शंभू नाथ सिन्हा ने कहा कि 14 नवम्बर के बाद लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व मे एक बार फिर से एनडीए सरकार बनेगी। श्री सिन्हा ने शनिवार को जहानाबाद और घोसी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जदयू तथा एनडीए प्रत्याशियों के लिए व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाने के बाद ये बातें कहीं। उन्होंने जदयू प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील लोगों से की। कहा कि समाज के सभी वर्ग के लोगों, विशेष कर महिलाओं के बीच नीतीश कुमार के प्रति विशेष उत्साह दिख रहा है। यह उत्साह दर्शाता है कि एक बार फिर बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व मे दो तिहाई बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनानी तय है। जनसंपर्क अभियान में प्रदेश चुनाव अभियान समिति के सदस्य सतीश शर्मा, प्रदेश राजनैतिक...