समस्तीपुर, फरवरी 28 -- समस्तीपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव नीतीश के नेतृत्व में एनडीए 225 पार करेगा। एनडीए कार्यकर्ता का सम्मेलन 2025 में एनडीए 225 के पार के नारे के साथ विधानसभा चुनाव का शंखनाद है। पटेल मैदान में एनडीए के घटक दल के बुथ से लेकर प्रदेश स्तर के नेता आपसी सामंजस्य बैठाकर काम करें। उन्होंने कहा कि चारों तरफ कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है पांचो घटक दल के कार्यकर्ता एकजुट होकर चट्टानी एकता के साथ एनडीए को आगे बढ़ा रहे हैं। जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी घटक दल के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हो रहे है। सभी पांचों दल का एक ही लक्ष्य, एक ही उद्देश्य और एक ही संकल्प है कि फिर से विधानासभा 2025 में 225 फिर से नीतीश। उन्होंने कहा की ...