छपरा, सितम्बर 10 -- मशरक, एक संवाददाता। पटना से गोपालगंज जाने के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का मशरक में भाजपा नेताओं ने बुधवार को फूल-माला व अंगवस्त्र दे स्वागत किया । मौके पर भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने मशरक महावीर मंदिर के पास पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक ही संकल्प है कि देश व बिहार 2047 तक विकसित बनें। आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए 200 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उक्त अवसर पर भाजपा नेता कुंवर सोनू सिंह, जिला भाजयुमो उपाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह, मंडल भाजपाध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता, महामंत्री कुन्दन सिंह, राकेश कुमार महंथ, गौतम ओझा, पप्पु सिंह सीग्रीवाल, बीकेश कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे...