पटना, अगस्त 1 -- भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में एनडीए जीत का परचम फिर से लहराएगा। विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए भारी जीत हासिल करेगा और यहां एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी। श्री हुसैन ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह अमित शाह भी बिहार की जनता से बहुत प्यार करते हैं और बिहार के विकास को लेकर निरंतर प्रयत्नशील रहते हैं। इनके नेतृत्व में पूरा देश सुरक्षित है और तेज गति से आगे बढ़ रहा है। केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार ने बिहार को विकास की असीम ऊंचाई पर ले जाने में सफलता हासिल की है। 8 अगस्त को अमित शाह के बिहार आगमन की तैयारी जोर-शोर से चल...