पटना, सितम्बर 19 -- जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी अपराजेय है। पूरे राज्य में एनडीए की लहर है। ऐसे में प्रचंड बहुमत के साथ नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। वे शुक्रवार को दीघा विधानसभा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में आधारभूत संरचना, चमचमाती सड़कें, सेतु एवं महासेतुओं का जाल बिछ चुका है। हर घर बिजली और पीने का पानी उपलब्ध है और राज्य सरकार लगातार जनता के लिए कल्याणकारी योजनाएं ला रही है। बिहार आज पिछड़ा राज्य से देश का सबसे तेज गति से बढ़ता राज्य बना है। यह नीतीश कुमार के दूरदर्शी निर्णयों और मेहनत का परिणाम है। 20 वर्षों में उन्होंने पूरे बिहार को बदल दिया। जनता यह सब देख रही है। वह विपक्...