पटना, जुलाई 22 -- राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को जदयू की कमान किसी और को देने और खुद बिहार के मुख्यमंत्री का पदभार सभालने की नसीहत दी। इस पर राजनीति तेज हो गई है। जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने कुशवाहा को एनडीए और राज्यसभा सांसद का पद दोनों छोड़ देने की नसीहत दी है। प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को भी लपेटा। कुशवाहा ने निशांत के जन्मदिन पर नीतीश कुमार के नाम सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि दोनों जिम्मेदारी चलाना नीतीश के लिए मुश्किल हो रहा है। उपेंद्र कुशवाहा की नीतीश कुमार को दी गई सलाह पर पीके ने कहा कि जब उनको नीतीश कुमार के लीडरशीप पर भरोसा नहीं है तो एनडीए में क्यों बने हुए हैं। नीतीश कुमार की मदद से राज्यसभा में जाएंगे, मंत्री बनना चाहेंगे और उनकी शिकायत भी करेंगे तो दोनों नहीं चलेगा। उन्हें तत...