पटना, नवम्बर 19 -- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व का लाभ बिहार को विकसित राज्य बनाने में मिलेगा। उन्होंने एनडीए विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को नेता चुने जाने पर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने बुधवार को जारी बयान में कहा है कि यह निर्णय गठबंधन की एकजुटता, स्थिरता और सुशासन के प्रति समर्पण का स्पष्ट और सशक्त संकेत है। नीतीश कुमार का अनुभवी नेतृत्व एनडीए की कार्ययोजना को नई दिशा एवं गति देगा, जिससे बिहार में विकास और जनकल्याण के संकल्प और मजबूत होंगे। नीतीश कुमार को इस महत्वपूर्ण दायित्व के लिए भाजपा परिवार की ओर से बधाई है। साथ ही उन्होंने भाजपा विधानमंडल दल का नेता चुने जाने पर सम्राट चौधरी और उपनेता विजय कुमार सिन्हा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...