पटना, मार्च 1 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 75वें जन्मदिन के मौके पर शनिवार को बेटे निशांत कुमार पटना स्थित महावीर मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होने हनुमान जी के दर्शन किए और पिता की लंबी आयु की प्रार्थना की। साथ ही फिर से मुख्यमंत्री बनाए जाने की कामना की। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान फिर से निशांत कुमार ने कहा कि एनडीए उनको सीएम फेस घोषित करे, ताकि आगे भी सीएम बनकर राज्य के विकास का काम जारी रख सके। सीएम के बेटे निशांत ने कहा कि हमारे पिता ने बिहार के लिए बहुत काम किया है। बिहार के प्रगति और विकास के लिए ही हमेशा काम करते रहे हैं। आज उनके जन्मदिन पर ईश्वर से प्रार्थना की है, ईश्वर की कृपा हम दोनों पर बनी रहे। पिताजी एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बनें। इससे पहले भी निशांत ने पिता को एनडीए का सीएम फेस घोषित करने की बात कही थ...