पूर्णिया, मई 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया के जन सुराज कार्यालय में बनमनखी से जिला पार्षद एवं भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने समर्थकों के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने उन्हें सदस्यता ग्रहण कराया। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीके ने कहा कि इस महीने की 11 तारीख से पार्टी तीन महत्वपूर्ण मुद्दों पर हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत करेगी। पूरे राज्य के एक करोड़ परिवारों से हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत सीएम नीतीश कुमार के गांव कल्याण बीघा से होगी। लोगों से इस बात पर सवाल होगा कि बिहार में जाति जनगणना के बाद सरकार की ओर से घोषित 94 लाख परिवारों में से कितनों को दो लाख रूपये मिले। कितने भूमिहीन दलित एवं अति पिछड़े परिवारों को जमीन दी गई। इन मुद्दों पर 11 जुलाई से पहले ल...