भागलपुर, मई 13 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को भागलपुर दौरे पर हैं। सीएम नीतीश ने सुबह भागलपुर पहुंचते ही खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत सैंडिस कंपाउंड के इनडोर हॉल में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में शिरकत करने पहुंचे। उनके साथ भागलपुर से जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के सांसद अजय मंडल भी मौजूद रहे। जैसे ही नीतीश और अन्य नेता इनडोर हॉल से बाहर निकले सांसद अजय मंडल लड़खड़ाकर गिर गए। वे उठकर खड़े नहीं हो पाए तो तुरंत एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल भेजा गया। सासंद अजय मंडल को सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं। सासंद के गिरने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें तुरंत संभाला और उठाकर ले गए। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विभि...