समस्तीपुर, फरवरी 22 -- वारिसनगर। जिला के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार क़ो पुरनाही पंचायत के चारो में 50 लाख से अधिक के योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार में काफ़ी तेजी से विकास हुआ है। सभी वर्गो के लिए कल्याण किया है जो दूर से ही झलकता है। इसके बाद मंत्री श्रवण कुमार ने पुरनाही पंचायत के चारो स्थित श्री कुशेश्वर उच्च विद्यालय चारों के बाउंड्री वॉल,विद्यालय परिसर में मनरेगा योजना से निर्मित खेल मैदान,विद्यालय के बाहर उत्तरी दिशा में पंचम राज्य वित्त से निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। साथ ही नव निर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया ओर वार्ड 6 में प्राथमिक विद्यालय भवन का अधारशिला भी रखी। मंत्री श्रवण कुमार ने स्वच्छता एवं जीविका दीदियों के द्वारा लगाए गये स्टॉल, सफाई मित्र सुरक्...