कटिहार, जून 9 -- नीतीश कुमार बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी कानून में कोई ढील देने के मूड में नहीं हैं। कुछ सहयोगियों की मांग और विपक्षी दलों की आलोचना के बावजूद मुख्यमंत्री अपने स्टैंड पर अडिग हैं। लेकिन उनकी पार्टी के कुछ नेता ही उनके अभियान में पलीता लगा रहे हैं। कटिहार में जदयू के नेता तो शराब पीकर हंगामा करते गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान पार्टी के जिला महासचिव राजेश रजक के रूप में की गई है। जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश राय ने इस पर कार्रवाई की बात कही है। कटिहार के मनिहारी थाना क्षेत्र के मनिहारी में शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में एक जदयू नेता को गिरफ्तार किया है। मनिहारी थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक शराब पीकर मनिहारी में एक शादी समारोह में हंगामा कर रहा है। उसे पकड़ लिया गया। जनता दल यू के जिलाध्यक्ष सूरज प...