पटना, जुलाई 15 -- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक ब्यूरोक्रेट के राजनीति में आने की अटकलें तेज हैं। वरीय आईएएस अधिकारी दिनेश कुमार राय की ऐच्छित सेवानिवृत्ति (वीआरएस) को नीतीश सरकार ने मंजूर कर लिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी। आईएएस की नौकरी छोड़ने के बाद दिनेश राय के बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हैं। वह मूलरूप से रोहतास जिले के रहने वाले हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी अधिकारियों में उनकी गिनती होती रही है। नीतीश की पार्टी जनता दल यूनाइटेड से वह राजनीति में प्रवेश कर सकते हैं। वीआरएस लेने से पहले दिनेश राय राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव के रूप में सेवा दे रहे थे। उनका हाल ही में प्रमोशन हुआ था। इससे पहले वे लंबे समय तक पश्चिम चंपारण जिले के डीएम रहे। इसके अलावा वह स...