पटना, सितम्बर 24 -- कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को पटना के होटल में अति पिछड़ा वर्ग से जुड़ा कार्यक्रम कर महागठबंधन के चुनावी घोषणा पत्र का पहला हिस्सा 'ईबीसी न्याय संकल्प' के रूप में जारी किया। इसमें महागठबंधन के सत्ता में आने पर पंचायत एवं नगर निकायों में ईबीसी आरक्षण को बढ़ाकर 30 प्रतिशत करने और एससी-एसटी की तर्ज पर ईबीसी अत्याचार निवारण कानून बनाने जैसे कुल 10 अहम वादे किए गए हैं। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के कोर वोटबैंक में महागठबंधन की सेंधमारी के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। 2023 में जारी हुई जाति आधारित गणना की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अति पिछड़ा वर्ग यानी ईबीसी की आबादी 36.01 प्रतिशत है। यानी कि यह कु...