सासाराम, मई 2 -- सासाराम, नगर संवाददाता। केंद्र सरकार द्वारा देश भर में जातीय जनगणना कराये जाने की घोषणा के बाद शुक्रवार को एनडीए के द्वारा राज्य के सभी जिला मुख्यालयों प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। रोहतास में जदयू के विधान पार्षद रविंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एनडीए की प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। मौके पर एनडीए घटक दलों के जिलाध्यक्ष भी मौजूद थे। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए विधान पार्षद ने कहा कि एनडीए की सरकार के द्वारा 30 अप्रैल को देशभर में जातीय जनगणना कराने की घोषणा की गई है। कहा कि घोषणा के बाद से ही कुछ राजनीतिक दलों में इसका श्रेय लेने की होड़ मची हुई है। कहा कि उनके नेता नीतीश कुमार 90 के दशक से ही संसद में जातीय जनगणना का मुद्दा उठाते रहे हैं। बिहार में एनडीए की सरकार ने 2020 में सर्वसम्मति से विधानसभा में जातीय जनगण...