पटना, नवम्बर 16 -- रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। मुख्यमंत्री आवास से बाहर आने के बाद मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। इसमें कहां कोई दुविधा है। पहले से ही बिल्कुल क्लियर है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। उनहोंने जोर देकर कहा कि मैंने तो पहले ही कहा था कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री थे, हैं और आगे भी मुख्यमंत्री रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...