जहानाबाद, नवम्बर 5 -- रतनी, निज संवाददाता। रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सम्मतबिगहा के खेल मैदान पर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की अगुवाई में जो डबल इंजन की सरकार चल रही है यह सरकार पिछले 20 वर्षों से बिहार के विकास के लिए कृत संकल्पित है। आज लोग पूछ रहे हैं कि सीएम का चेहरा कौन है एनडीए में सीएम का चेहरा नीतीश कुमार ही हैं। नीतीश कुमार एक बार फिर सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे और विकास की रफ्तार को तेज करेंगे। उन्होंने लालू राज की चर्चा करते हुए कहा कि पहले बिहार के लोगों ने उनको भी गदी पर बैठाया था लेकिन उन्होंने क्या किया। उन्होंने जानवर का चारा खा गए, उतना से भी नहीं हुआ तो उन्होंने हत्या, अपहरण की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि कराकर पूरे बिहार में अराजकता का माहौल बना दिया। जो माहौल 2005 के पहले था उसमे...