मुजफ्फरपुर, नवम्बर 1 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे, हैं और रहेंगे। अगर आपलोग चाहते हैं कि बिहार के विकास की रफ्तार बनी रहे और नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री रहे तो एनडीए प्रत्याशी मदन चौधरी के पक्ष में मतदान करें। वे शनिवार को जगत सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मणिकपुर के खेल मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि एक समय बिहार में जंगलराज था, अपराध चरम पर था। क्या आप फिर से वैसा बिहार चाहते हैं? आरजेडी वाले कह रहे हैं कि वे नया बिहार बनाएंगे, लेकिन वे बदलने वाले नहीं हैं। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि- जैसे कुत्ते की पूंछ सीधी नहीं होती, वैसे ही राजद वाले भी नहीं बदलेंगे। महिलाओं के सशक्तीकरण पर चर्चा करते हुए उ...