पटना, नवम्बर 15 -- जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा है कि नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री बनना ध्रुवसत्य है। इसे न विपक्ष का झूठा शोर कमजोर कर सकता है, न कोई प्रोपेगेंडा हिला सकता है। नीतीश कुमार इस प्रचंड जीत के महानायक हैं। यह जनादेश उनके चेहरे, उनके विकास कार्यों और उनकी साख पर जनता की ऐतिहासिक मुहर है। यह जनादेश बिहारवासियों के इस अटूट विश्वास का परिणाम है कि जब तक राज्य की कमान नीतीश कुमार जैसे अनुशासित और सतर्क नेता के हाथ में है, बिहार में विकास की गति, शासन व्यवस्था की मजबूती और भयमुक्त माहौल बना रहेगा। बिहार को ऐसा नेता चाहिए जो निर्णय ले सके, लागू कर सके और परिणाम दे सके। यह क्षमता नीतीश कुमार को छोड़कर किसी में दूर-दूर तक नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...